कोण्डागांव

कोण्डागांव, 5 दिसंबर। जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव के द्वारा 3 दिसंबर को अधिवक्ता कक्ष में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेपी यादव द्वारा केक काटा गया, वहीं संघ के अन्य अधिवक्ता उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट, सचिव संजय शार्दुल, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल दीक्षित, तिलक पांडे गौरव जैन, सगा राम कोर्राम, मदन हल्दार, कोषाध्यक्ष प्रशांत दत्ता, खेल सचिव नरेंद्र देवांगन, लोक अभियोजक दिलीप जैन, अतिरिक्त लोक अभियोजक हेमंत गोस्वामी, संरक्षक आलोक दुबे के अलावा अधिवक्ता अनिष श्रीवास्तव, असलम खान, नरेश नाइक, मनोज नेताम, रुकमणि व भोले सिन्हा उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या 17 को
महासमुंद,5 दिसम्बर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के शानदार चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। विनोद चंद्राकर फैंस क्लब महासमुंद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
विनोद चंद्राकर फैंस क्लब महासमुंद के पदाधिकारी व पार्षद बबलू हरपाल ने जानकारी दी है कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के चार साल का गौरवशाील कार्यकाल पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 17 दिसंबर को शाम छह बजे से शहर के हाईस्कूल मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें शहनाज अख्तर एंड ग्रुप द्वारा माता का जगराता की प्रस्तुति होगी। साथ ही संबलपुरी सुपरस्टार सोना एंड ग्रुप का कार्यक्रम आयोजित है।