राजनांदगांव

नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, तीन विखं के 52 बच्चों ने खेलों में लिया हिस्सा
05-Dec-2022 4:45 PM
नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना,  5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, तीन विखं के 52 बच्चों ने खेलों में लिया हिस्सा

राजनांदगांव, 5 दिसंबर।  अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मोहला के हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय दिव्यांगजन खेलकूद का आयोजन किया गया। सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न विधाओं में अपना जौहर दिखाया। खेलकूद कार्यक्रम में मटका फोड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, गोला फेंक कुर्सी दौड़, निम्बू चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ आयोजित किया गया। जनपद सीईओ श्री गोपाल सिंह ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कहा आप सभी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में निरंतर प्रगति करिए। 
खेलकूद कार्यक्रम में तीनों विकासखंड से 52 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मोहला- 20, मानपुर-12 और अम्बागढ़ चौकी से 20 थे। नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत श्रीमती गंगेश्वरी भारद्वाज संग श्री चुम्मन भारद्वाज, श्री गोविंदा सिन्हा संग श्रीमती शैलेन्द्री सिन्हा, श्री चंद्रकुमार संग श्रीमती द्रोपदी, श्री विकास कुमार कौशिक संग श्रीमती दिनेश्वरी कडिय़ाम का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के श्री बीके बघेल, दिव्यांगजन के पालक, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news