रायपुर

सुरक्षा निधि की वापसी को लेकर मारपीट करने वाले दो भाई 15 महीने बाद गिरफ्तार
05-Dec-2022 5:08 PM
सुरक्षा निधि  की वापसी को लेकर मारपीट  करने वाले दो भाई 15 महीने बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर । बिजनेस के सिलसिले में दी हुई सिक्युरिटी राशि को वापस करने के विवाद पर मारपीट करने वालों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी रिपोर्ट के दिन से लगातार फरार थे। उनके खिलाफ धारा 342, 294, 506, 323, 384,34 भादवि. के तहत मामला पंजीबद्ध है। 
पुलिस के मुताबिक चौहान टाऊन भिलाई निवासी राजवीर नयनराणा  उम्र 35 साल ने 28 अगस्त 21 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने  लक्की हार्डवेयर के संचालकों द्वारा बुलाए जाने पर अपने कंपनी के लीगल एडवाईजर इन्द्र कुमार स्वर्णकार के साथ कटोरा तालाब आया हुआ था । जहां पर दुकान के संचालकों पवन मेघानी तथा उसके भाई अमित मेघानी एवं अंकित मेघानी उपस्थित थे। कुछ समय बात करने पश्चात अचानक से पवन मेघानी दुकान के बाहर का शटर अंदर से गिरा दिया एवं पास आकर बोला कि तुमने बिजनेस में सिक्युरिटी के लिए 50 हजार रूपये लिया है उसे तुरंत वापस करो नहीं तो मुझसे बुरा नहीं होगा। प्रार्थी द्वारा तत्काल ही पैसा नहीं होने की बात कहने पर गंदी गंदी गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से तीनों भाईयों ने मारपीट की। इसके भय से मोबाइल फोन एवं सोनी की अंगुठी इन लोगों को दे  दिया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेड कर पवन मेघानी एवं अमित मेघानी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news