रायपुर

बघेल के मुकाबले में नहीं भाजपा, तो ईडी का दुरूपयोग कर रही
05-Dec-2022 5:37 PM
बघेल के मुकाबले में नहीं भाजपा, तो ईडी का दुरूपयोग कर रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेसके चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.राकेश गुप्ता तथा आरटीआई विभाग के अध्यक्ष नितिन सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि सीएम सचिवालय के अधिकारियों पर ईडी का आक्रमण  बघेल की मजबूत प्रशासनिक क्षमता का सबूत है। छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं का भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की जद में सीधे मुक़ाबले में टिक न पाने  मजबूरी यह भी है कि झूठ का भ्रमजाल रचो और सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास करो।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति में विचारधारा के स्तर पर और प्रशासनिक दक्षता के कारण एक मजबूत स्तंभ के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर उभरे  बघेल पर आक्रमण कांग्रेस की राजनीतिक धूरी को कमजोर करने का केंद्र  सरकार का विफल प्रयत्न माना जाएगा क्योंकि श्री बघेल ने जो विगत चार वर्षों में योजनाओं के क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है वह सरकार की नीतियों की सफलता है जिसका विरोध करने की स्थिति में भाजपा नेतृत्व नहीं है।अब यह बात सार्वजनिक हो चली है कि पिछले ढाई साल से इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की कार्यवाहियाँ मुख्यमंत्री के निकटतम सहयोगियों के ऊपर लगातार की जा रही हैं।पुख्ता सबूतों के अभाव में शिथिल हो चली कार्यवाहियों के तारतम्य में हाल ही में ईडी और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा थर्ड डिग्री अपनाए जाने की खबर मीडिया और प्रशासन में आम हो चली है इसी थर्ड डिग्री और मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ देने वाली पूछताछ के कारण जांच एजेंसियों ने आनन-फानन में कुछ और प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश की है जिसके आने वाले समय में जोर पकडऩे की आशंका है जो कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का मामला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news