धमतरी

वनांचल क्षेत्र के बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने बीईओ ने किया शालाओं का निरीक्षण
05-Dec-2022 7:19 PM
वनांचल क्षेत्र के बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने बीईओ ने किया शालाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 दिसंबर। नगरी विकासखण्ड के वंनाचल क्षेत्रों में स्थित शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने 1 एवं 2 दिसम्बर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकास खण्ड नगरी के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया।

बीईओ ने एक दिसंबर को प्राथमिक शाला घोटगाँव, माध्यमिक शाला घोटगाँव, हाईस्कूल घोटगाँव, प्राथमिक शाला बटनहर्रा, माध्यमिक शाला बटनहर्रा, प्राथमिक शाला परसापानी, माध्यमिक शाला परसापानी उमावि- डोंगरडूला माध्यमिक शाला डोंगरडूला एवं प्राथमिक शाला डोंगरडूला तथा 2 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली ।

सतीश प्रकाश सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनके विषय आधारित सवाल पूछें एवं बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का हुनर सिखाया। जहां उन्होंने शालाओं के विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण, शाला में उचित साफ सफाई एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में बच्चों से भी बात की।

 बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने संस्था के प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों को बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उत्तम रूप से शाला संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बी.ई.ओ.श्री सिंह ने शालाओं के शिक्षकों को, बच्चों के मध्यान्ह भोजन पर विशेष ध्यान देने की बात कही, और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिये। वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखण्ड नगरी के सभी शालाओं में बच्चों को गुणवत्तायुक्त नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति लाने के कार्य किये जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news