बेमेतरा

17 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों से फार्म-6 भराने के निर्देश
05-Dec-2022 7:22 PM
17 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों से फार्म-6 भराने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 दिसंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत 17-18 वर्ष की आयु के सभी विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए बैठक ली। बैठक में उन्होने 17 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष के शत प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्ला ने कहा कि भारत आयोग द्वारा इस वर्ष किये गये नवीन प्रावधान अनुसार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार पुनरीक्षण अवधि में 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले विद्यार्थी भी फार्म 6 भरकर अग्रिम पंजीयन करा सकते है। जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 17 वर्ष के 10741, 18 वर्ष के 4412 एवं 19 वर्ष के 1059 के विद्यार्थी अध्ययनरत है। इसी प्रकार महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पात्र होंगे। उन्होने ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों एवं स्कूलों में अध्ययनरत 17-18 वर्ष के विद्यार्थियों से 8 दिसम्बर तक वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से आनलाईन, ऑफलाईन फार्म 6 भरने के निर्देश दिये तथा दिव्यांगजन एवं थर्ड जेंडर को बीएलओ, सुपरवाईजर एवं सचिवों के माध्यम से सत्यापित कर मतदाता सूची में चिन्हित करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विष्वास राव मस्के ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए अब तक 9095 फार्म 6 आनलाईन एवं 256 फार्म 6 ऑफलाईन जमा हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news