बलौदा बाजार

लोटस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा
05-Dec-2022 7:22 PM
लोटस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 5 दिसंबर। नगर भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल ने दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा जिसमे 15 प्रकार के अलग अलग खेल खेले गये।

साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपराओं सहित खेल विधाओ को आगे बढ़ाने भरसक प्रयास कर रही है। वहीं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर लोटस पब्लिक स्कूल शालेय परिवार ने भी अपने विद्यालय मे पढ़ रहे बच्चो को हर स्तर पर मजबूत बनाने दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा गया। जिसमे खो खो, कबड्डी, किक्रेट, मटका दौड़ सहित चमच्च दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ जैसे अलग-अलग 15 खेल विधाओ का प्रतियोगिता रखा गया है।

लोटस पब्लिक स्कूल के खेल मे लगभग 500 बच्चों ने अलग अलग खेलो मे बढ़चढक़र हिस्सा लिया ।

वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चो मे भी खुशी उत्साह और उमंग देखने को मिला जहाँ उत्साह के साथ खेल खेलते नजर आया।

खेल के दौरान स्कूल के प्राचार्य दुधनाथ जायसवाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन रखने का उद्देश्य बच्चो के मानसिक, शारीरिक और एकाग्रता बढ़ाने सहित हार जीत के महत्व को समझ सके और बच्चे हर स्तर पर मजबूत बन सके इसी सोच से यह स्पर्धा रखा गया है।

वहीं भटगांव तहसीलदार करुणा अहेर एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए  कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न क्रिया है जिसमे सभी वर्ग के लोगों को इसमें हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. इसमें कभी भी हार जीत का भाव मन मे नहीं रखना चाहिए.

वहीं तहसीलदार मैडम व बी ई ओ के हाथों से सभी खेलो मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जहाँ भटगांव के श्रमजीवी पत्रकारो मे अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रुपनारायण ठाकुर, के. पी. पटेल, योगेश केशरवानी, राजू निराला एवं संदीप पटेल उपस्थित होकर सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया.

कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर लक्ष्मी साहू, प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, एकॉउंटेन शालीग्राम साहू सहित पुरे स्टॉफ व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news