बालोद

एक-दो दिन में शुरू होगी गन्ने की पेराई, पर मजदूर बैठे हड़ताल पर
05-Dec-2022 7:29 PM
एक-दो दिन में शुरू होगी गन्ने की पेराई, पर मजदूर बैठे हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 5 दिसंबर। बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना के कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वे अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं वहीं कर्मचारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हंै।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा उनके मजदूर संगठन को तोडऩे का काम किया जा रहा है और जो प्रबंधन के भ्रष्ट्राचार को उजागर कर रहे हैं उन्हें कारखाने से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। आज कारखाने से 500 मीटर की दूरी पर तंबू लगाकर मजदूर हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं प्रबंधन या प्रशासन की तरफ से कोई भी वार्ता नहीं की जा रही है।

शुरू होने वाला है पेराई सत्र

ज्ञात हो कि गन्ना पेराई का सत्र शुरू होने वाला है आगामी 1 दिनों में गन्ने की खरीदी शुरू हो जाएगी ऐसे में कर्मचारी हड़ताल पर हैं इससे प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है वही एमडी राजेंद्र राठिया का कहना है कि 40 मजदूर हमारे कारखाने के अंदर है बाकी कुछ मजदूर बाहर हैं जिन्हें बरगला कर हड़ताल में ढकेल आ गया है उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर किसी तरह का कोई प्रभाव हड़ताल का नहीं पड़ेगा वही मजदूर यूनियन ने प्रबंधन पर कई तरह के और आरोप लगाए हैं आधे मजदूर हड़ताल में है तो आधे मजदूर काम पर।

ये है प्रमुख मांगे

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेडेशन नियमितीकरण की मांग लेकर हम हड़ताल पर बैठे हुए हैं साथ उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी देवेंद्र सिंह हैं जिन्हें बलपूर्वक प्रबंधन द्वारा काम से निकाला गया है उन्हें भी काम में वापस लाने की मांग कर रहे हैं साथ ही उन्होंने वेतन वृद्धि की मांग की है कर्मचारियों ने बताया कि 13 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है उन्हें काम करते परंतु नियमितीकरण का लाभ होने नहीं मिल पा रहा है।

मजदूरों ने बताया कि मजदूरी दर में 30 से 40त्न महंगाई के दौर में वृद्धि करनी चाहिए हमने एक मुफ्त 5000 अपने वेतन में वृद्धि करने की मांग की थी परंतु हमारे किसी मांग को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news