कोण्डागांव

22 साल बाद पिता के हत्यारे की हत्या, गिरफ्तार
05-Dec-2022 9:19 PM
22 साल बाद पिता के हत्यारे की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 5 दिसंबर।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम खालेचंदेली में बीती रात आपसी विवाद के चलते एक युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि बीती रविवार की रात दोनों बीच हाथापाई हुई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और सोनू ने चैतराम को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। केशकाल पुलिस ने शव को पीएम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा है। साथ ही मामले में धारा 302 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 2000 में मृतक चैतराम कावड़े ने आरोपी सोनूराम कुमेटी के पिता लछुराम कुमेटी की हत्या कर दी थी। ग्यारह वर्ष तक कारावास में रहने के बाद चैतराम 2011 में वापस गांव आया था। तभी से मृतक और आरोपी दोनों के बीच आए दिन विवाद व लड़ाई होती रहती थी। 

ऐसा ही मामूली सा विवाद बीती रात हुआ, जहां मृतक चैतराम रात लगभग 11.30 बजे नशे की हालत में सोनू के घर के सामने जाकर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस पर सोनू और चैतराम के बीच हाथापाई हुई। सोनू ने डंडे से चैतराम के सिर पर वार किया, जिससे चैतराम बेहोश हो गया था। तब सोनू ने चैतराम को कंधे पर उठा कर उसके घर में छोड़ आया। सुबह होने के बाद सोनू ने पुन: चैतराम के घर जाकर देखा, तब तक उसकी मौत हो गई थी। 

केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि खालेचंदेली में एक बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची थी। जहां देखा कि मृतक का शव उसके घर में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक आए दिन शराब के नशे में गांव वालों व आरोपी को प्रताडि़त करता रहता था। बीती रात भी आरोपी के साथ विवाद होने पर आरोपी सोनू ने आवेश में आकर डंडे से वार मार कर उसकी हत्या कर दी है। 

फिलहाल, पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी सोनूराम कुमेटी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news