दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र 26 साल बाद मिले
05-Dec-2022 9:27 PM
केन्द्रीय विद्यालय के भूतपूर्व  छात्र 26 साल बाद मिले

बचेली, 5 दिसंबर। केंद्रीय विद्यालय बचेली में भूतपूर्व छात्रों ने 26 साल बाद 1994 बैच के साथियों के साथ भूतपूर्व छात्र समागम 2022 का आयोजन किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये भूतपूर्व छात्रों ने 2 दिन के इस आयोजन में अपने विद्यालयीन जीवन और बचपन को याद कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

भूतपूर्व छात्रों ने बाकायदा विद्यालय के प्रार्थना सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की, साथ ही विभिन्न कक्षाओं में जा कर पुराने दिनों की याद ताज़ा कर बच्चों से मुलाकात भी की। भूतपूर्व छात्रों ने वर्तमान अध्ययनरत बच्चों से अपने अनुभवों को साझा भी किया।

1994 बैच के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि घर के बाद अगर हमें कहीं अच्छे संस्कार और जीवन में सफल होने के रास्ते मिलते हैं, तो वह होता है हमारा विद्यालय। केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा का वह मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर है जो हमें शिक्षा ही नहीं देता बल्कि बेहतर अनुशासन के साथ कैसे समाज में रहना है इसकी शिक्षा भी देता है।

केंद्रीय विद्यालय परिवार अनेकता में एकता का वो संदेश है, जिसमें हमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हमारे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है, जिसकी वजह से  बचेली के छात्र आज देश के कई प्रतिष्ठित जगहों में अपनी सेवायें देकर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।

दो दिनों के इस आयोजन में सबने अपना बचपन खुल कर जीया। इस आयोजन में रंजीत परीक्षा ,सुशांत महाराणा, सोमेश दत्ता, प्रवीण पाटले, अमित दीक्षित, पंकज गुहा, विनीत राठौर,आलोक बर्मन, भरत लाल पटेल, मीनाक्षी गजबीए, रूपा गुहे आदि शामिल रहे । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news