रायगढ़

छाल वन परिक्षेत्र में हाथी के बाद अब भालू की दस्तक
05-Dec-2022 9:47 PM
छाल वन परिक्षेत्र में हाथी के बाद अब भालू की दस्तक

सीसीटीवी कैमरे में घूमते दिखे 3 भालू, दहशत में ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 5 दिसंबर।
हाथियों के बाद अब भालूओं के आगमन से छाल परिक्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीती रात तीन भालुओं को रहायशी इलाके में विचरण करते लोगों ने देखा है और साथ ही सीसीटीवी कैमरे में भालूओं का वीडियो कैद हो गया है। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे तीन भालुओं को एसईसीएल कॉलोनी के पास घूमते देखा गया है, जिससे कॉलोनी में हडक़ंप है। 

नाइट ड्यूटी करने वाले एक शख्स ने बताया कि जब वह रात 1 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस अपने घर आ रहा था तो उसने तीन भालूओं को  कॉलोनी परिसर के अंदर घूमते देखा था जिसके बाद सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हो गई। इस खबर के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विदित हो कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल भी समय समय पर धमकता रहता हैं जो खेत खलिहान को बर्बाद कर देते हैं, इससे किसान परेशान हैं। अब नई आफत  इन भालुओं की आमद से हो गई है। कॉलोनी के जंगली इलाके नजदीक होने से यहां जंगली जानवरों का खतरा भी बढ़ गया है। 

फिलहाल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। वन विभाग अब इस संबंध में निगरानी बढ़ाने व सावधानी बरतने की बात कह रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news