राजनांदगांव

ठंड के मौसम में पानी के लिए भिड़ रही पुलिस परिवार की महिलाएं
06-Dec-2022 1:17 PM
ठंड के मौसम में पानी के लिए भिड़ रही पुलिस परिवार की महिलाएं

एसपी से मुलाकात कर रखी समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर।
ठंड के मौसम में पुलिस परिवार की महिलाएं आपस में ही पेयजल को लेकर आपस में ही भिड़ रही हैं। यह समस्या स्थानीय 18 एकड़ में बसे पुलिस विभाग के परिवार की महिलाओं के लिए सिर दर्द बन गया है। ठंड के मौसम में पानी की कम आपूर्ति से निस्तारी और पेयजल की दिक्कतें खड़ी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस परिवार की महिलाओं के बीच आपसी कलह पानी के चलते बढ़ गया है। आपसी मनमुटाव बढऩे से 18 एकड़ के आवासीय क्षेत्र में सुकून-शांति भंग हो गई है। इसी बात को लेकर सोमवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से मिलकर महिलाओं ने परेशानियां गिनाई। जिनमें पानी की समस्या से आवासीय क्षेत्र में वाद-विवाद बढऩे से महिलाएं परेशानी का सामना कर रही है।

एसपी ने फौरन महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम आयुक्त से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया। महापौर से उन्होंने सीधे तौर पर इस समस्या को दूर करने व्यक्तिगत रूचि लेने की अपील की। वहीं आयुक्त को उन्होंने फौरन इस मामले पर ठोस कदम उठाने को कहा।

बताया जा रहा है कि 18 एकड़ में लंबे समय से पानी की किल्लत की वजह से नल आने के वक्त महिलाओं में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। इसके चलते कालोनी के भीतर आपसी बातचीत भी परिवारों में बंद हो गई है। कालोनी के महिलाओं का कहना है कि ठंड के मौसम में ही पानी का संकट गहरा गया है। भीषण गर्मी में यहां के हालात हमेशा कष्टदायक रहते हैं। बताया जा रहा है कि नए बने फ्लैट में पानी की आपूर्ति निर्धारित क्षमता के अनुरूप नहीं हो पाती। वहीं पुराने आवास क्षेत्र में भी पानी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।  एसपी ने महिलाओं की सुनने के पश्चात पुलिस विभाग के आरआई भूपेन्द्र गुप्ता को टैंकर से पानी आपूर्ति करने निर्देश दिए ताकि उनसे समस्याओं का बोझ कम हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news