दुर्ग

एसआर अस्पताल स्थापना दिवस पर गर्भवतियों की डिलीवरी फ्री, बेटी पैदा होने पर बीमा भी कराएगा अस्पताल-संजय
06-Dec-2022 2:57 PM
एसआर अस्पताल स्थापना दिवस पर गर्भवतियों की डिलीवरी फ्री, बेटी पैदा होने पर बीमा भी कराएगा अस्पताल-संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भिलाई नगर, 6 दिसंबर।
एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा 7 दिसंबर को अपना 6 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक नेक पहल की जा रही है।
 दुर्ग जिले के इतिहास में पहली बार किसी निजी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलवरी नि:शुल्क की जाएगी। स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय यह स्पेशल ऑफर क्षेत्र वासियों को दिया जा रहा है। यही नहीं यदि बेटी का जन्म लेती है तो दवाइयां भी नि: शुल्क प्रदान की जाएगी एवं बेटी का बीमा भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कराया जाएगा।

छठवें स्थापना दिवस के संदर्भ में एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि 7 दिसंबर को अस्पताल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अवसर पर डिलवरी के अलावा बच्चेदानी का ऑपरेशन, हाइड्रोसील का ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं नसबंदी ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा।

शिविर में सभी जांच पर भी  रहेगी विशेष छूट
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार के जांच में भी विशेष छूट दी जाएगी। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने आए मरीजों के लिए एसआर हॉस्पिटल की ओर से सोनोग्राफी अल्ट्रासाउंड जांच मात्र 99 रुपए में की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे मात्र 49 रुपए में, कलर डॉप्लर जांच मात्र 149 रुपए में, ब्लड टेस्ट में 30 फीसदी की विशेष छूट व दवाइयों में 10 फीसदी की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

होंगे रंगारंग कार्यक्रम
चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सेवाओ के के कर्मठ चिकित्सकों व स्टाफ का सम्मान भी किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news