दुर्ग

छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 9 शतरंज चयन स्पर्धा का डॉ. राहुल ने किया उद्घाटन, 78 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा
06-Dec-2022 3:14 PM
छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 9 शतरंज चयन स्पर्धा का डॉ. राहुल ने किया उद्घाटन, 78 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्र्ग, 6 दिसंबर
। जिला शतरंज संघ के बैनर तले आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य  अंडर 9 शतरंज चयन स्पर्धा का शुभारंभ जलाराम सांस्कृतिक भवन में हुआ। स्पर्धा के मुख्य अतिथि डॉ. राहुल गुलाटी ने शतरंज की बिसात पर प्यादे की चाल चलकर स्पर्धा का उदघाटन किया।
इस स्पर्धा में 62 ओपन केटेगरी व 19 खिलाड़ी गल्र्स केटेगरी में भाग लिया है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राहुल गुलाटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रवीण भाई आडतिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी राजेश राजा, प्रहलाद रूंगटा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी एवं राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे मंचासीन थे। सर्वप्रथम दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण दिया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते डॉ. राहुल गुलाटी ने कहा कि शतरंज खेलने से हमारा बौद्धिक व मानसिक विकास तो होता ही है हमें विषम परिस्थितियों में अडिग रहना सिखाता है। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने कहा कि शतरंज को हम एक खेल के रूप में खेल रहे है तो हमारा एक ध्येय होना चाहिए। जब तक आगे बढऩे के लिए हमारे अंदर जुनून नहीं होगा तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें अपना पूरा ध्यान खेल पर केंद्रित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अशोक राठी ने शतरंज की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शतरंज खेलने से हमारी एकाग्रता बढ़ती है। सोचने की क्षमता का विकास होता है।
अपने उदबोधन में प्रवीण भाई आडतिया ने कहा कि शतरंज हमें अनुशासन में रहना सिखाता है। संयम में रखता है। कल्पना शक्ति का विकास करता है। शतरंज खेल के फायदे को देखते हुए इसे सभी को प्राथमिकता देनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी ने किया। 
इस अवसर पर सचिव मिथिलेश बंजारे, मोरध्वज चंद्राकर, आरके ताम्रकार, एसके भगत, दिनेश जैन, ललित वर्मा, संजय खंडेलवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news