राजनांदगांव

निर्माण कार्य अधूरा छोडऩे और प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदारों को नोटिस अमानत राशि किया राजसात
06-Dec-2022 3:33 PM
निर्माण कार्य अधूरा छोडऩे और प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदारों को नोटिस अमानत राशि किया राजसात

च्छत्तीसगढ़ज् संवाददाता 
राजनांदगांव, ६ दिसंबर।
वार्ड नं. ५-६ खैरागढ़ मार्ग में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार विनय बिंदल एवं वार्ड नं. १३ में सीमेंट कांक्रिटींग रोड़ व नाली निर्माण कार्य अधूरा करने पर ठेकेदार अभिनव साहू की निविदा निरस्त करने तथा अमानती राशि राजसात करने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नोटिस जारी किया है। 
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि ठेकेदार विनय बिंदल को वार्ड नं. ५-६ खैरागढ मार्ग में प्रवेश द्वार निर्माण हेतु कार्यादेश दिया गया था। कार्यादेश अनुसार ४ माह में कार्य पूर्ण करना था। समयावधि में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर विभाग द्वारा ६ बार इन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरांत भी इनके द्वारा प्रवेश द्वार का काम आज पर्यन्त तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तथा कार्य करने रूचि न लेकर कार्य को लगभग डेढ वर्ष तक अवरूध रखा गया, जो कि निविदा एवं अनुबंध शर्तों के विपरीत हैै। उन्होंने बताया कि इनके इस कृत्य के कारण इनका अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया जा रहा है। साथ ही इनकी अमानती राशि १५ हजार रुपए निगम कोष में राजसात किया जाता है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसी प्रकार ठेकेदार अभिनव साहू को वार्ड नं. १३ में १५ लाख रुपए की लागत से पीसीसी रोड एवं नाली निर्माण करने कार्यादेश जारी किया गया था। कार्यादेश अनुसार ६ माह में कार्य पूर्ण करना था, किन्तु इनके द्वारा स्थल पर आंशिक रूप से ४.१३ लाख का कार्य कर शेष कार्य बंद कर दिया गया, कार्य बंद करने पर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया, नोटिस उपरांत इनके द्वारा निर्माण समाग्री के बाजार दरों में वृद्धि होने का उल्लेख करते कार्य में असमर्थता व्यक्त किया गया तथा निविदा क्लास २ के अनुसार इनके द्वारा निर्धारित समयावधि तक ३० प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका। इनके इस कृत्य पर देयक से काटी गयी सुरक्षा निधि की राशि १९५३६ रुपए निगम कोष में राजसात करते अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया जाता है। इसके अलावा निविदा शर्तों के अनुसार अनुबंध की शेष राशि ६९३००२ रुपए का १० प्रतिशत राशि ६९३०० रुपए निगम कोष में जमा किया जाकर, इनके द्वारा जमा किए गए अतिरिक्त परफार्मेंस गारंटी की राशि वापस की जाती है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news