महासमुन्द

बोरिंग चोरी-बेजा कब्जा हटाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को ले पार्षद धरने पर, पूर्व पार्षद और वार्ड के लोग समर्थन में
06-Dec-2022 3:46 PM
बोरिंग चोरी-बेजा कब्जा हटाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को ले पार्षद धरने पर,  पूर्व पार्षद और वार्ड के लोग समर्थन में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 दिसम्बर।
अवैध बोरिंग कब्जा हटाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पार्षद राजेन्द्र चन्द्राकर के धरना प्रदर्शन में समर्थन देने कांग्रेस के पूर्व पार्षद विजय साव पहुंचे। 
ज्ञात हो कि महासमुंद शहर के वार्ड क्रमांक 23 में स्थित 25-30 साल पुराना बोरिंग 30 नवंबर की रात चोरी हो गई। जब वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद राजेन्द्र चन्द्राकर और वार्डवासी इसकी रिपोर्ट लिखाने थाना प्रभारी के पास गये तो उन्होंने कहा कि जब तक नगर पालिका के बड़े अधिकारी आदेश नहीं देंगे,एफ आईआर नहीं कर सकते।

पार्षद राजेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि जिस स्थान पर बोरिंग था, उसे स्व. बिसाहू ध्रुव द्वारा जनहित एवं पुण्य काम के लिए दान में दिया गया था। अब सिकंदर खान नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। पार्षद राजेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि सिकंदर खान ने 9 माह पहले से ही कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत वार्ड के लोगों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधीक्षक, विधायक और कलेक्टर जन चौपाल में की है। 
इसके बाद कलेक्टर ने 16 नवंबर को तहसीलदार महासमुंद को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद राजेन्द्र चन्द्राकर राजू ने कहा कि पहले बोरिंग था तो आसपास के लोगों कोपीने का पानी मिलता था और निस्तारी भी चलती थी। जब घरों के नल में पानी नहीं आता था तो पूरे वार्ड के लोग वहां पानी भरने आते थे। पर अब नल में पानी नहीं आयगा तो मेरे वार्ड के लोग कहां पानी भरने कहां जायेंगे? 
राजेन्द्र चंद्राकर कहते हैं कि यही वजह है कि बोरिंग चोर को पकड़वाने और उस भूमि पर कब्जा करने वाले सिकंदर खान के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसमें वार्ड के सभी नागरिक हमारे साथ हैं। लिहाजा हम धरने पर बैठे हैं। धरने का समर्थन करने पूर्व पार्षद विजय साव पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए हैं। पार्षद देविचंद राठी, पूर्व पार्षद राजू साहू, पूर्व पार्षद अरविन्द पहरे सहित मालती नायक, शीला सिक्का, सन्नी श्रीवास्तव, भूमिका सागर, बुधहारी मानिकपुरी, पिंकू यादव, रवि सिंह ठाकुर, रितु यादव, भावेश राजपूत, मानकी मानिकपुरी, उर्मिला सोनवानी, देवेंद्र मांझी, महेंद्र यादव, कुमारी यादव, सुशीला सागर आदि धरने में शामिल हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news