दुर्ग

अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार को गुटका खाकर थूकना पड़ा महंगा, 5 सौ का जुर्माना,135 से अधिक जगह से हटाए अतिक्रमण
06-Dec-2022 4:03 PM
अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार को गुटका खाकर थूकना पड़ा महंगा, 5 सौ का जुर्माना,135 से अधिक जगह से हटाए अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्र्ग, 6 दिसंबर।
नगर निगम द्वारा कार्रवाई लगातार अतिक्रमण को हटाने के बाद से 12 बजे से निगम की टीम दो जेसीबी, 2 डंपर और एक कटर मशीन लेकर इंद्रिरा मार्केट, मोती का प्लेक्स पहुंच गई। वहां से लगातार कार्रवाई करते हुए मान हॉटल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उसके बाद पोलसाय पारा चौक सडक़ के दोनों तरफ कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अग्रेसन चौक पहुंचकर अग्रेसन चौक, अप्सरा टाकीज, उजाला भवन सहित पूरे एरिया में खड़े होकर अपने सामने कार्रवार्ई कराई। 

इस दौरान निगम अमले ने इंद्रिरा मार्केट, मोती कांप्लेक्स से लेकर स्टेशन रोड अग्रेसन चौक से होते हुए वापस फरिश्ता कांप्लेक्स तक से लगभग 135 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण व बेजा कब्जा हटाया। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। 
अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार को सडक़ पर गुटका खाकर थूकना पड़ा महँगा आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने लगाया 5 सौ रुपए का जुर्माना। निगम दुर्ग बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों को व्यवस्थित करने के लिए तथा सडक़ को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निगम की टीम ने मिलकर कार्रवाई की। बेजा कब्जा पर कार्रवाई करने से दो दिन पहले निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्तांओं को समझाइश के साथ नोटिस भी दी गई। कार्रवाई के दौरान सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, संतोष भट्ट सहित टीम मौजूद रहें। इस दौरान लगातार निगम प्रशासन की टीम तथा  मॉनिटरिंग करती रही। 

अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यवसायियों से चर्चा की। फिर से मार्केट अव्यवस्थित न हो इसके लिए निगम की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई की गई। प्रशिक्षु आयुक्त ने कहा की सडक़ पर रखा बिल्डिंग मटेरियल पर भी जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सडक़ बाधा करने वालों के साथ ही बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news