दुर्ग

राज्य स्तरीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में दुर्ग को सर्वोच्च पुरस्कार
06-Dec-2022 4:04 PM
राज्य स्तरीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में दुर्ग को सर्वोच्च पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्र्ग, 6 दिसंबर।
समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश अनुसार 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आतिथ्य में राज्य स्तरीय अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के सामने जोरा ग्राउण्ड रायपुर में किया गया, जिसमें दुर्ग जिले से लगभग 500 दिव्यांगजन सम्मिलित हुए। 
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन, दिव्यांगजन से संबंधित स्वैच्छिक संस्था एवं राज्य के सभी विभागीय जिलों को सम्मिलित करते हुए 8 श्रेणियों में दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार चयन समिति के माध्यय से चयन किया गया तथा आयोजित समारोह में, जिला दुर्ग को दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकजन, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणकारी योजनाओं को सफल संचालन हेतु छत्तीसगढ़ में जिला दुर्ग को सर्वोत्तम जिला श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया। 
इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तथा कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग को पुरस्कार अनिला भेडिय़ा मंत्री समाज कल्याण विभाग द्वारा शील्ड, प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये।
इस प्रकार दुर्ग जिला को दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकजन, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करना विभाग व पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। 
इस अवसर पर विशेष रूप से जनप्रतिनिधिगण डॉ.शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन, एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर, ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छग योग आयोग तथा समाज कल्याण विभाग, सचिव भुवनेश यादव, संचालक रमेश कुमार शर्मा,पंकज वर्मा, धर्मन्द्र कुमार साहू तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले के दिव्यांगजन एवं अधिकारी-कर्मचारीगण व सम्मानीय नागरिकगण उपस्थित रहें।
—-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news