दुर्ग

बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी होती हैं-कोसरे महापौर एवं एमआईसी सदस्यों के हाथों सायकल वितरित
06-Dec-2022 4:20 PM
बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी होती हैं-कोसरे  महापौर एवं एमआईसी सदस्यों के हाथों सायकल वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 में सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत संस्था के कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 46 छात्राओं को मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा एवं एमआईसी सदस्यों के द्वारा सायकल वितरित किया गया।
 सर्वप्रथम संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एल एस ठाकुर ने सरस्वती साइकिल योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी, तत्पश्चात शहर सरकार में महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग की प्रभारी दीप्ति आशीष वर्मा ने कहा कि शासन के सभी योजनाओं का सभी विद्यार्थियों को लाभ मिले, वहीं राजस्व विभाग के प्रभारी मोहन साहू ने संस्था में भवन संबंधित समस्याओं के निराकरण  की जानकारी दी।
जलकर प्रभारी एम. जॉनी ने जल संरक्षण संबंधी जानकारी दी। भिलाई 3 चरोदा के महामंत्री पप्पू चंद्राकर ने शासन की योजनाओं को छात्रहित में बताया। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी देव कुमारी भल्लावी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। भिलाई तीन के संकुल समन्वयक राजेश पाल द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। संकुल समन्वयक जनता भिलाई 3 खिलेश वर्मा ने पूरे विकासखंड में वितरित सायकल की जानकारी दी ।
महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि सरस्वती नि:शुल्क सायकल योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है जिससे घर से स्कूल की दूरी घट गई है तथा शाला में दर्ज संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी होती हैं।
उन्होंने सभी छात्रों को श्रमिक कार्ड के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं उससे लाभ लेने को कहा जैसे नौनिहाल छात्रवृत्ति तथा दो बेटी होने पर उनको शादी के समय मुख्यमंत्री कन्या राशि प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कक्षा 10वी एवं 12वीं में मेरिट लिस्ट में आने पर स्नातक की शिक्षा का समस्त खर्च महापौर द्वारा वहन किया जाएगा। सभी छात्रों को अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को सम्मान करने एवं पढ़ाई पर शत् प्रतिशत ध्यान देने को कहा गया। 
आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य निशा जैन के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने महापौर को आश्वस्त किया कि हम बच्चों को सपने देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि वे डॉक्टर, इंजीनियरिंग एवं अन्य उच्च पदों पर अपने भविष्य संवार सकें। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों जिन्होंने अपना अमूल्य समय संस्था को प्रदान किया, उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी व्याख्याता शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सुनील कश्यप के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news