जशपुर

नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट: ओडिशा 2-1 से विजयी
06-Dec-2022 7:03 PM
नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट: ओडिशा 2-1 से विजयी

   खेल मैदान जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण, भूमिपूजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 दिसंबर।
माध्यम एमपावरमेन्ट ऑफ ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन कुनकुरी के तत्वाधान में कुनकुरी में आयोजित अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आज रंगारंग समापन हुआ। इस फाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश पटेल मंत्री उच्च शिक्षा विभाग एवं अध्यक्षता रामपुकार सिंह विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ शासन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुप्रताप सिंह अध्यक्ष छतीसगढ़ जनजाति आयोग,विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज , गुलाब कामरो विधायक भरतपुर सोनहत एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण,कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, मनोज सागर यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 58.21 लाख की लागत से कुनकुरी खेल मैदान जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण के लिए भूमिपूजन किया और कहा, आज यहाँ कुनकुरी नॉक आउट प्रतियोगिता में भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूँ। फाइनल मैच जैसा होना चाहिए वैसा हो रहा है कुनकुरी विधायक उनकी टीम को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा, सरकार की खेल की प्रति सोच को हम सब आगे बढ़ा रहे है। कुनकुरी का यह खेल मैदान भविष्य में सुन्दर बनेगा और यहाँ खेल कर खिलाड़ी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और भविष्य बनाएंगे। उन्होंने इस फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम को शील्ड एवं 101000, एवं उप विजेता को शील्ड 71000 का पुरस्कार दिया। 

मालूम हो कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 5 राज्यों पश्चिम बंगाल बिहार, झारखण्ड, ओडिशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 16 टीम भाग ली, जिसमें ओडिसा कुचींड़ा और कुनकुरी फुटबाल क्लब फाइनल में पहुँची है। उद्घाटन के शुरुआत में अतिथिगण ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया, फिर खेल की शुरुआत हुई। 

कुनकुरी में हुए नॉक आउट टूर्नामेंट में आज यहाँ के लोगों में फुटबॉल के प्रति जूनून देखने को मिला है, आज कुनकुरी का खेल मैदान इस मैच का ऐतिहासिक साक्षी रहा जहाँ आज कुचीन्डा ओडिशा और कुनकुरी फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक एवं बेहतरीन मैच खेला गया जिसमें कुचींडा ओडिशा की टीम 2-1 से विजय हुई और खिताब अपने नाम कर लिया।
खेल के शुरुआत में ही कुचीन्डा की टीम ने खेल के 5 मिनट के भीतर पहला गोल किया और 15 मिनट के भीतर दूसरा गोल करके कुनकुरी की टीम पर दबाव बना दिया परंतु कुनकुरी की टीम ने कड़े मुकाबले जवाबी दो गोल कर बता दिया की वो इतनी असानी से मैच नहीं खो सकते है। पहले हॉफ तक स्कोर 3-2 से ओडिशा की टीम आगे रही।  हॉफ टाइम में जशपुर सेंट जेवियर स्कूल के बैंड दल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सेकेण्ड हॉफ में कुनकुरीफुटबाल क्लब की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल किया और 3-3 से बराबरी कर ली। खेल खत्म होते तक मैच बराबरी में रहा जिसके बाद पेनाल्टी शूट की घोषणा मुख्य रेफरी राजेंद्र रजवाड़े ने की। 

पेनाल्टी शूट में पहला शूट दोनों टीम का असफल रहा। दूसरे शूट में कुनकुरी के जर्सी नंबर 10 ने गोल कर 1-0 से कुनकुरी ने बढ़त कर ली। कुचींडा ने दूसरे शूट किया, लेकिन कुनकुरी के गोलकीपर ने सुरक्षा कर अपनी टीम की बढ़त बरकरार रखी। तीसरे शूट में कुनकुरी के 8 नंबर जर्सी ने किया लेकिन कुचीन्डा ने बचाव कर लिया। तीसरे शूट में कुचीड़ा की टीम ने 1-1 की बराबरी रही। चौथे शूट के बाद ओडिशा की टीम 2-1 से आगे रही अंतिम शूट में पहला शूट कुनकुरी की ओर से किया गया जिसके बाद ओडिशा की टीम 2-1 से पेनाल्टी शूट के बाद जीत दर्ज कर ली।

कुनकुरी खेल मैदान में इस ऐतिहासिक मैच को देखने कुनकुरी खेल मैदान दर्शकों की भीड़ खचाखच भरा जहाँ हुए बेहतरीन रोमांचक मैच का भरपूर मजा हजारों दर्शकों ने लिया।

आयोजन के स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव ने कहा, फुटबाल का प्रेम कुनकुरी वालों को रहा है, कोरोना के कारण रुक गया था पुन: इस साल से शुरू किया गया है जिसमें आप सभी शामिल होकर सभी का हौसला बढ़ाया है, सभी का स्वागत करता हूँ और इस नॉक आउट फुटबाल समारोह के समापन में ओडिशा कुचींड़ा और कुनकुरी फुटबाल क्लब को जीत के लिए शुभकामनायें देता हूँ।

कुनकुरी में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सेराज रही। कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह ,उपाध्यक्ष शिव कुमार बंग, इफ्तेखार हसन, ओम शर्मा वाल्टर तिर्की, सचिव संदीप मिंज, प्रेम शंकर यादव,सह सचिव फिदाउल रहमान, नन्दकुमार यादव,  गजेंद्र जैन, मुरारीलाल अग्रवाल, रामावतार बजाज, ताराचंद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, अद्याशंकर त्रिपाठी, डॉ पीसी कुजूर, खालिद सिद्दीकी, वीरेंद्र एक्का, राजू रत्न नन्दे,भुनेश्वर मिश्रा, हनुमान प्रसाद जिंदल अरविन्द प्रसाद गुप्ता, कुंदन चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news