सारंगढ़-बिलाईगढ़

6 वर्ष तक के बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने जिले में लगेंगे शिविर
06-Dec-2022 7:22 PM
6 वर्ष तक के बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने जिले में लगेंगे शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 6 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में 28 नवंबर से जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसडीएम मोनिका वर्मा द्वारा सारंगढ़ के नौरंगपुर गांव में आयोजित राजस्व शिविर का जायजा लिया गया।

शिविर में सप्ताह भर पूर्व यानि पिछले सोमवार को जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 6 वर्ष के बच्चों के आवेदन प्रमुखता में थे, उन बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र सप्ताह भर में तैयार कर लिया गया, जिसे एसडीएम द्वारा स्वयं आज उन बच्चों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही 6 वर्ष के बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने को प्रमुखता में लेते हुए कलेक्टर डॉ.सिद्दकी के निर्देशन में जिले में अगले सप्ताह से एक अलग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उक्त शिविर में समस्त आंगनबाडिय़ों को केन्द्र में रखते हुए 6 वर्ष तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा।

शिविर में संबंधित पटवारी के माध्यम से आवेदन एकत्रित किए जाएंगे और प्राप्त आवेदनों में जिनके दस्तावेज सटीक और पूर्ण होंगे, परीक्षण उपरांत उन्हें स्थायी जाति प्रमाण जारी किया जाएगा। जिले स्तर पर इस शिविर का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र की सुविधा मिल सके। यह प्रमाण पत्र आजीवन उनके लिए मान्य होगा, जो कि उन बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news