बालोद

ब्रह्मानंद को हिरासत में लेने आई झारखंड पुलिस पर भडक़े भाजपा कार्यकर्ता, जलाया सीएम का पुतला
06-Dec-2022 7:24 PM
ब्रह्मानंद को हिरासत में लेने आई झारखंड पुलिस पर भडक़े भाजपा कार्यकर्ता, जलाया सीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को हिरासत में लेने आई झारखंड पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता भडक़े। प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा जिला बालोद की तरफ से आज सीएम भूपेश बघेल पुतला दहन किया गया, और सरकार को आदिवासी विरोधी बताया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर झूमा झटके भी परंतु भाजपाइयों ने शहर के जय स्तंभ चौक में पुतला दहन कर दिया।

आदिवासी का सम्मान दिख गया

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि हम किसी मांग के लिए नहीं अपितु प्रदेश सरकार के दवाइयों को लेकर पुतला दहन कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इशारे पर किस तरह झारखंड और छत्तीसगढ़ की पुलिस मिलकर कल ब्रह्मानंद नेताम को हिरासत में ले रही थी, इसे सबने देखा है, जबकि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेम साहू ने भी कड़ी शब्दों में कहा कि किस तरह प्रदेश सरकार आदिवासी का सम्मान करती है यह तो दिख गया एक आदिवासी प्रत्याशी चुनाव लड़ कर सामने आए और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रदेश सरकार उतारू हो गई, हम इसका विरोध करते हैं।

झूमाझटकी के बाद पुतला दहन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन कर दिया पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमे लटकी हुई। कार्यकर्ता पुतला लेकर यहां से वहां दौड़ते रहे पुतले को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस द्वारा पुतले में लगे आपको बुझाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया गया।

पुतला तो नहीं बुझा परंतु कार्यकर्ता पानी में जरूर भीगें, उसके बाद जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान राजीव शर्मा, संतोष कौशिक, संजय साहू, वीरेंद्र साहू, राहुल साहू, रौनक कत्याल, नरेंद्र सोनवानी, चित्रसेन साहू, एकांत पंवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news