गरियाबंद

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
06-Dec-2022 7:25 PM
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन एवं अन्य विकास कार्य के लिए मांगी राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 दिसंबर। सोमवार को राजिम रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक समाज प्रमुखों ने भेंट मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्यों की मांग की।

दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज ने राजिम में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की मांग की। जिसे पूरा करने की घोषणा की।

छुरा में चंद्राकर समाज को भवन के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने साहू समाज की मांग पर सर्वजन के लिए बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया।

साहू समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से राजिम को जिला, कन्या महाविद्यालय,बस स्टैंड के लिए जमीन,साहू छात्रावास भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने साहू समाज की मांग पर चौक का सौंदर्यीकरण और राजिम माता के नाम से करने की बात कही।

डड़सेना कलार समाज ने ग्राम कोपरा को नगर पंचायत बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने फिंगेश्वर और कोपरा सामुदायिक भवन बनाने के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने सोनकर समाज के प्रतिनिधियों को राजिम में सामाजिक भवन के लिए आश्वासन दिया। कायस्थ समाज के प्रतिनिधि ने राजिम में भवन के लिए 15 लाख रुपए की मांग पर मुख्यमंत्री ने देने की घोषणा की। झिरिया गाड़ा समाज ने अपनी संस्कृति को बजाने के किये गांडा बाजा को राज्य बाजा घोषित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।

 मुख्यमंत्री ने गांडा समाज को सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। अमात गोड़ समाज ने भवन बनाने की मांग की। सोनार समाज ने मुख्यमंत्री से सामाजिक भवन के राशि की मांग की। निषाद समाज ने मुख्यमंत्री से राजिम मेला स्थल में जमीन की मांग की।

निषाद समाज ने भक्त गुहा की राम वन गमन पथ में प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।  जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। कहार समाज को सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख देने की घोषणा की। पारधी समाज के लिए छिंद पेड़ के वृक्षारोपण करने की बात कही।मुख्यमंत्री ने समाज के सामुदायिक भवन के प्रक्रिया के तहत राजिम में जमीन दिलाने की बात कही,उसके बाद राशि का आबंटन करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने गड़गिया पाल समाज के सामाजिक उत्थान के लिए हर संभव भरोसा दिया।धीवर समाज राजिम में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख बनाने की घोषणा की।

समाज प्रमुख ने बताया कि गरियाबंद जिले में 32 गांव में धीवर समाज निवास रत है। यादव  समाज के पदाधिकारी ने भवन निर्माण  की मांग की। श्री बघेल ने भवन निर्माण हेतु 15 लाख देने की घोषणा की।

चर्चा में यादव समाज ने राज्य में गो सेवा और गौधन योजना के लिए राज्य सरकार की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के सभी नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने समाज के मांग पर सामुदायिक भवन के 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज के प्रतिनिधि से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने संत गुरुघासीदास जयंती के लिए अग्रीम शुभकामनाएं दी। सतनामी समाज ने गरियाबंद में आयोजित संत गुरुघासी दास बाबा की तीन दिवसीय मेला में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। सतनामी समाज ने राजिम में जमीन की मांग की, फिंगेश्वर में आईटीआई को संत गुरुघासी बाबा के नाम करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए नया रायपुर में शहीद वीरानारायण सिंह की स्मृति में संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अन्य पिछड़ावर्ग के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा की

मराठा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को राजिम में 15 जनवरी को खंडवा उत्सव के लिए आमंत्रित किया।सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।

मराठा समाज ने राजिम क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के लिए न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता संघ से चर्चा करते हुए राजिम में व्यवहार न्यायालय भवन के लिए निमार्ण के लिए सहमति दी।

 मुख्यमंत्री ने यादव समाज से संवाद किया, मुस्लिम समाज ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के प्रस्ताव बनाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news