रायगढ़

जिपं. सीईओ ने ली वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक
06-Dec-2022 7:26 PM
जिपं. सीईओ ने ली वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक

रायगढ़, 6 दिसंबर। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय वन्यप्राणी सुरक्षा समिति के संबंध में बैठक ली।

उन्होंने वन्यप्राणियों की सुरक्षा तथा उनके विद्युत करंट के माध्यम से अवैध शिकार होने की घटना की रोकथाम की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय विभागों में समन्वय स्थापित करने, क्षतिपूर्ति के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने दिए। सीईओ श्री मिश्रा ने ग्रामीणों में मानव-हाथी द्वंद के कारण एवं अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में जनजागरूकता, प्रशिक्षण, वन क्षेत्रों में गुजरने वाले विद्युत तारों की दुरूस्तीकरण, अवैध कनेक्शन, हुकिंग के संबंध विस्तृत चर्चा की तथा अवैध शिकार की घटनाओं में कमी लाने के जन-सहभागिता से गोपनीय सूचना तंत्र को विकसित करने हेतु सुझाव दिए।

इस दौरान वनमंडलाधिकारी रायगढ़ स्टायलो मंडावी एवं धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भोई, व्ही.पी.पटेल, गुंजन शर्मा, एस.के.साहू सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news