रायगढ़

स्कूली बच्चों को बताये गुड टच और बैड टच में अंतर
06-Dec-2022 7:29 PM
स्कूली बच्चों को बताये गुड टच और बैड टच में अंतर

रायगढ़, 6 दिसंबर। हमर बेटी हमर मानश्श् अभियान के तहत पुलिस महिला रक्षा टीम का विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर जागरूकता अभियान अनवरत जारी है। इसी क्रम में आज महिला रक्षा टीम शासकीय प्राथमिक शाला राजीव नगर पहुंची।

रक्षा टीम प्रभारी ने बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श (गुड टच बैड टच) को डेमो देकर बड़े विस्तार से बताया गया और ऐसी घटनाओं पर वहां से तत्काल दूर जाने और किसी को सहायता के लिए बुलाने शोर मचाने के लिए कहा गया और बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करने ऐसी घटना दौरान स्वयं प्रतिरोध कर अपनी सुरक्षा करने कहा गया।

रक्षा टीम प्रभारी बच्चों को बाल अधिकार, पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम के विरुद्ध, अन्याय एवं शोषण के विरुद्ध अधिकार सहित उनके मौलिक अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी और उन्हें ह्यूमन टैफिकिंग के बारे में बताया गया और किसी के लालच में परिजनों को बिना बताये कहीं भी नहीं जाने की सलाह दी।

बच्चों को बताया गया कि बिमारी या किसी समस्या के लिये झाड-फूंक पर विश्वास ना करें, अंध विश्वास को बढावा ना दें। मोबाइल का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें किसी अंजान व्यक्ति को पारिवारिक जानकारी फोटो, विडियो शेयर ना करें और मोबाइल गेम्स से दूरी बनाकर पढाई में ध्यान देंवे। कार्यक्रम में बच्चों को हेल्प लाइन नंबर डॉयल 112 तथा अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी बताया गया और घर के मोबाइल पर इसे इन्स्टाल करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा के साथ उनके स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे एवं  शिक्षकगण तथा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news