बस्तर

कांग्रेस ने किया आदिवासियों का अपमान- कश्यप
06-Dec-2022 8:59 PM
कांग्रेस ने किया आदिवासियों का अपमान- कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 जगदलपुर, 6 दिसंबर।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद आज जगदलपुर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जहां प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने प्रेस को संबोधित हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की गिरफ्तारी पर झारखंड हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दिए जाने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी की चरित्र हत्या की साजिश कांग्रेस ने रची। 

केदार कश्यप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस आदिवासी समाज को लांछित करने के पाप का दंड भुगतने तैयार रहे. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए जो निकृष्ट हरकत की है, आदिवासी समाज उस कभी माफ नहीं करेगा। बकांग्रेस ने भोले भाले आदिवासी युवा ब्रम्हानंद नेताम को चुनाव लडऩे और जीतने से रोकने के लिए जो षड्यंत्र रचा, उससे आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के दबाव में कुलद्रोही की भूमिका निभाई और ब्रम्हानंद नेताम को दुराचार का आरोपी बताया। तब तक पीडि़ता के किसी भी बयान में ब्रम्हानंद का नाम नहीं था।
 
कांग्रेस ने अपनी साजिश में झारखंड सरकार को शामिल किया और दबाव डालकर बयान दिलवा कांग्रेस ने झारखंड पुलिस को कांकेर बुलाया। कांग्रेस ने आदिवासी समाज का घोर अपमान किया है।

प्रदेश महामंत्री ने केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री पर आदिवासियों के अपमान और आपस में लड़ाने का प्रयास करने का आरोप करते हुए कहा कि सीएम आदिवासियों को आपस में लड़ाने के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को टूल किट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

केदार कश्यप ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा ब्रम्हानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा देने के बावजूद उन्हें झारखंड पुलिस ने पूछताछ के नाम पर हिरासत में भिजवाया। इससे प्रमाणित हो गया है कि कांग्रेस ने एक उपचुनाव जीतने की कोशिश में न केवल लोकतंत्र की हत्या की, बल्कि आदिवासी समाज के स्वाभिमान पर चोट किया है। कांग्रेस आदिवासी समाज का अपराधी है और उसके अक्षम्य अपराध का दंड समाज उसे अवश्य देगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news