सुकमा

विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
06-Dec-2022 9:12 PM
विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 दिसंबर।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुकमा का भ्रमण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम, शासकीय बा.उ.मा. विद्यालय सुकमा में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम टेलिकम्नुनिकेशन में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रतिभाएं निखारने के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया, जिसमें कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की छात्र-छात्राओं मौजूद रहे, जिन्हें  शासकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान सुकमा में शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया। 

भ्रमण के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महेन्द्र कुमार बंजारे एवं स्टार्फ के प्रशिक्षक  सुखचंद्र खुटे द्वारा छात्र-छात्राओं को टेलिकम्यूनिकेशन एवं कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

उन्होंने बताया कि व्यवसाय व शैक्षणिक व्यवस्था के हर पहलू में कंप्यूटर, कंप्यूटर सिस्टम और सूचना प्रौद्योगिकी उपयोग और तैनाती अब आम है। वेब-आधारित, सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगिकियों के हाल के प्रयोग मे लाने से  कंप्यूटर की क्षमताओं और लाभों को कई गुना बढ़ा दिया है।

वेब-आधारित वातावरण या एक इंटरनेट-आधारित नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर सिस्टम एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं। कंप्यूटिंग इंटरफेस के साथ विविध कनेक्टिविटी और एक्सेस टेक्नोलॉजी, व्यापार भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों, सरकारी नियामकों और अन्य हितधारकों के साथ कर्मचारियों के संचार की सुविधा प्रदान करती हैं।

संस्था के प्राचार्य पी. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में टेलिकम्युनिकेशन के व्यवसायिक प्रशिक्षक पुष्कर दास चेलक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये थे,  इसमें व्याख्याता चंद्रशेखर यदु का सहयोग प्राप्त हुआ। औद्योगिक भ्रमण स्कील ट्री प्राइवेट लिमिटेड के कॉडिनेटर रविन्द्र धुरंधर के द्वारा किया गया।

 छात्र-छात्राओं ने बताया कि भ्रमण से अध्ययन में नई-नई विषयों मे जानकारी मिली। नई तकनीक सीखने का मौका मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news