कोरिया

हाथी दल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में, फसल-मकान को पहुंचा रहे नुकसान
07-Dec-2022 1:16 PM
हाथी दल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में, फसल-मकान को पहुंचा रहे नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 दिसंबर।
कोरिया वन मंडल के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर अंतर्गत हाथियों का 15 सदस्यीय दल कई दिनों से विचरण कर रहा है तथा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। आज हाथी दल ने 3 किसानों की फसलों सहित एक किसान के मकान का क्षतिग्रस्त कर दिया है। वन विभाग  फसल क्षति का आंकलन कर रही है।

जानकारी के अनुसार कोरिया वन मण्डल के वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर अंतर्गत 7 दिसंबर को हाथियों का 15 सदस्यीय दल प्रभावित क्षेत्र के दामुज बीट अंतर्गत हरियर छग के कक्ष क्रमांक 456 क्षेत्र में विचरण करते पाया गया। जिस पर वन परिक्षेत्र देवगढ़ के कर्मचारी हाथियों पर सतत निगरानी बनाये हुए हंै और ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने व जंगल नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।  तीन से अधिक किसानों की फसलों को हाथियों के दल द्वारा क्षति पहुंचाई गई है।
 

इसके एक दिन पूर्व हाथियो का दल हरियर छग परिसर आनंदपुर फुलवारी नाला से निकलकर ग्राम दुधनियां, टेटेंगानाला, केराझरिया, उसनापारा पहुंच गये थे और उस क्षेत्र से पुन: वापस लौटकर हरियर छग के कक्ष क्रमांक 456 वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हंै।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news