राजनांदगांव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्टापेज की मांग
07-Dec-2022 1:56 PM
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्टापेज की मांग

कांग्रेसियों ने केंद्रीय रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
  जिला कांग्रेस ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के नेतृत्व में स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज राजनांदगांव में करने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष श्री कोठारी ने मांग करते कहा कि छग की संस्कारधानी राजनांदगांव रियासत के दानवीर राजा बलराम दास ने रेल सुविधा के लिए अपनी भूमि दान दी थी और यह दान सशर्त भी थी। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जो बिलासपुर से नागपुर तक संचालन किया जाना है, जिसमें दुर्ग के बाद गोंदिया को स्टापेज दिया गया है। जिससे संपूर्ण राजनांदगांव जिले के वासी इस ट्रेन के लाभ से वंचित हो रहे हैं। राजनांदगांव का रेल्वे स्टेशन सर्वसुविधायुक्त अग्रणी स्टेशनों में है और संपूर्ण राज्य के प्रथम रेललाईन बिछाने वाले राजनांदगांव शहर स्टेशन को स्टापेज से वंचित किया जाना अन्याय कारक है। उन्होंने रेल मंत्री से मांग करते कहा कि वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज राजनंादगांव में किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान  महापौर हेमा देशमुख, हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, रूपेश दुबे, समद खान, मनीष गौतम समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

उच्चाधिकारियों को भेेजा जाएगा ज्ञापन
स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने कहा कि आज कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पदाधिकारी समेत महापौर ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 11 दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज की जाए। स्टापेज को लेकर कोई आदेश मुझे नहीं मिला है। कांग्रेस के ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा, जहां निर्णय  होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news