महासमुन्द

सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने समा बांधा
07-Dec-2022 2:32 PM
सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने समा बांधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 दिसम्बर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय नयापारा महासमुंद में चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होकर सांस्कृतिक आयोजन, खेलकूद व हेल्थ चेकअप शिविर का शुभारंभ किया।

मालूम हो कि नवा अंजोर, हमर चौपाल द्वारा सरकार के चार साल पूरा होने पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय नयापारा महासमुंद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

 अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने की। विशेष अतिथि के रूप में बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर, पार्षद बबलू हरपाल, मीना वर्मा व दिलीप चंद्राकर, आवेज खान मौजूद थे। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा.अर्चना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी महिलाओं ने भारी तादात में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित आनंद मेले का उपस्थितजनों ने लुत्फ  उठाया। कार्यक्रम का संचालन तारिणी चंद्राकर ने तथा आभार प्रदर्शन ममता बग्गा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारती साहू, माधुरी सूर्यवंशी, रवि सिंह ठाकुर, तुषार चंद्राकर, सोनम रामटेके, रमा महानंद, अंजुला चौरसिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news