मोहला मानपुर चौकी

भूपेश सरकार ने छग की परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई अमिट पहचान- छन्नी
07-Dec-2022 2:47 PM
भूपेश सरकार ने छग की परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई अमिट पहचान- छन्नी

युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 दिसंबर। 
  छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार आने के बाद ही ऐसा लग रहा है, प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढिय़ों की सरकार आई है, जब से छग में भूपेश सरकार बैठी है, तब से छग की लोककला, संस्कृति एवं परंपराओं के संवर्धन एवं विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय पटल में छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं साख में वृद्धि हुई है। उपरोक्त बातें खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कही।
महोत्सव का शुभारंभ खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के मुख्य आतिथ्य तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, एल्डरमेन गोलू खान, रजिया बेगम, प्रमोद ठलाल, कांग्रेस नेता तौसिद अहमद रब्बानी,  उदय प्रकाश यादव, शमीमुद्दीन कुरैशी, जगन साहू, दुलार विश्वकर्मा, रामदास, मनोहर लाउत्रे आदि शामिल थे। महोत्सव के आरंभ में जनपद पंचायत के सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र ने स्वागत प्रतिवेदन पढ़ते युवा महोत्सव के आयोजन में होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 
अध्यक्षता करते ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार आने के बाद यहां की लोक कला व परंपराओं को नई पहचान मिली है। उन्होंने आयोजन में शामिल होने वाले युवाओं को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बीईओ एसके धीवर, बीआरसी संतोष पांडे, सीएमओ दिलीप यदु, प्राचार्य राकेश बहादुर सिंह, प्राचार्य आरडी कोसरिया, प्राचार्य अंजली अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, अर्जुनदास साहू, गौरीशंकर यादव, सर्वेन्द्र विनायक, तुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे। 
 930 युवाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
महोत्सव में विकासखंड के 36 हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के कुल 930 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी युवाओं ने 22 तरह के विधाओ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। युवा महोत्सव में आयोजित बौद्धिक स्पर्धा निबंध, चित्रकला, लेखन, वाद-विवाद में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, लेकिन लोक कला व संस्कृति से जुडे रंगारंग आयोजन विशेषकर  गीत संगीत, नृत्य, नाचा में शामिल प्रतियोगियों ने युवा महोत्सव के आनंद को दोगुना बढ़ा दिया। 
 विधायक छन्नी ने बनाया बड़ा व पकौड़ा
युवा महोत्सव में बिहान की युवा महिला समूह ने भी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाया था। हमेशा की तरह खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए समूह की स्टाल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के नाश्ते के लिए न केवल पकौड़ा खरीदे, बल्कि विधायक छन्नी साहू महिलाओं के साथ उनके स्टाल में बैठकर लोगों के लिए बड़ा व पकौड़ा बनाया। विधायक द्वारा बनाए गए बड़ा व पकौड़ा को हाथों-हाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खरीद लिया।
नक्शा-खसरा का मदवॉर 
अंतिम प्रकाशन 23 तक
कोण्डागांव, 7 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 के अधीन राजस्व सर्वेक्षण उपरांत कृषकों के कब्जानुसार प्रारंभिक प्रकाशन व दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात ग्राम तातरी सहित बेतबेड़ा व बालासार तहसील मर्दापाल के नक्शा-खसरा का मदवार व व्यक्तिवॉर अंतिम प्रकाशन किया गया है। जिस किसी व्यक्ति या संस्था को उपरोक्त ग्रामों के सर्वेक्षण में भूमि हस्तान्तरण, आबंटन किये जाने के सम्बन्ध में आपत्ति हो तो वे आगामी 23 दिसंबर तक अपना दावा आपत्ति कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में स्वयं अथवा अभिभावक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इन ग्रामों के नक्शा खसरा का मदवॉर व्यक्तिवॉर जानकारी अवलोकन हेतु संबंधित ग्रामों के प्रमुख स्थलों पर चस्पा किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news