दन्तेवाड़ा

मजदूरी, बोनस, सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने से मजदूर नाराज
07-Dec-2022 3:30 PM
मजदूरी, बोनस, सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने से मजदूर नाराज

 कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर खत्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  7 दिसंबर।
मंगलवार को स्लरी पाईपलाईन परियोजना में कार्यरत कपंनियों के मजदूरों ने मजदूरी व बोनस न होने सहित अन्य मांगों को लेकर सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर प्रदर्शन किया गया। 
मजदूरों का कहना है कि कंपनी द्वारा मजदूरी, बोनस, पीएफ भविष्य निधि एवं सुरक्षा उपकरण जैसे जूते नहीं दिया जा रहा है। कंपनी के प्रमुख से कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण चेकपोस्ट पर काम बंद कर नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया।
जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन के संगठन प्रभारी रामनाथ नेगी का कहना है कि पूर्व में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई थी। एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने की बात कहते हुए दो माह बीत चुका है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। दिवाली में मिलने वाली बोनस आज दिसंबर हो चुका है, लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है, साथ ही लिंगभेद करते हुए मजदूरी दिया जाता है। एलएंडटी कम्पनी के मैनेजर के द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन खत्म किया।
गौरतलब है कि एनएमडीसी की स्लरी पाईपालईन परियोजना में छह प्राईवेट कंपनियों एलएंडटी, पीओपीपी, एमबीसीसी, हिटाची, अविनाश एसएचसीएल, श्रीराम इंटरप्राईजेस कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है। सभी कंपनियों के मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news