दुर्ग

असामाजिक तत्वों ने संविधान प्रस्तावना बोर्ड पर पोती कालिख लोगों में रोष, जीआरपी पुलिस मौके पर
07-Dec-2022 3:31 PM
असामाजिक तत्वों ने संविधान प्रस्तावना बोर्ड पर पोती कालिख  लोगों में रोष, जीआरपी पुलिस  मौके पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 दिसंबर। चरोदा रेलवे कॉलोनी स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप लगे भारतीय संविधान प्रस्तावना बोर्ड पर असमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दिया है। इस घटना से अम्बेडकरवादियों में आक्रोश है। इसे बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान बताते हुए घटना की घोर निंदा की गई है। 
अम्बेडकरवादियों ने ऐसे घृणित कार्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए आज सुबह थाने पहुँच आपत्ति दर्ज कराई है। अजाक्स संगठन से अनिल मेश्राम, सुबोध रामटेके, लोकेंद्र सोनटके सहित कई लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
एएसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि मामला रेलवे क्षेत्र का है इसलिए जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज की जा रही है। ऐहतियातन मौके पर पुलिस बल भेजा गया है।
दूसरी तरफ अम्बेडकरवादी सहित कुछ समाजसेवी भी इस घटना के विरोध में एकजुट होकर जीआरपी थाना पहुँच तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news