महासमुन्द

पी के सच्चिदानन्दन को श्रद्धांजलि
07-Dec-2022 3:33 PM
पी के सच्चिदानन्दन को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 7 दिसम्बर।
नगर में समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा चुके पी के सच्चिदानन्दन के केरल में हुए निधन पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धांजलि दी गयी। ज्ञात हो कि स्व. सच्चिदानन्दन उक्त स्कूल की स्थापना करने वाली समिति के सदस्य थे।
शोकसभा को सम्बोधित करते हुए शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति के वरिष्ठ सदस्य यसवंत छाबड़ा ने कहा कि वे पिथौरा में विगत 40 वर्षों से सिंचाई विभाग में समयपाल पद पर थे। इसके बावजूद वे हमेशा दिन दुखियों की सेवा में लगे रहते। सरस्वती शिशु मंदिर को नगर में प्रारम्भ करने में उनकी विशेष भूमिका रही। वे अत्यंत सहज एवम सरल स्वभाव के थे। जिससे पूरा नगर उनके परिवार की तरह था। 
संस्था के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.सच्चिनन्दन को आज भी नगरवासी याद कर रहे है। वे आयुर्वेद के खासे जानकार थे। लिहाजा उनकी जानकारी में किसी की अस्वस्थता की बात आते ही वे स्वयं अपने अल्प वेतन से खर्च कर जड़ी बूटी से दवा बनाकर बीमार को देते थे, इसलिए वे नगरवासियों के लिए खास बन चुके थे। 
विद्यालय की प्राचार्य ज्योति जोशी ने कहा कि उनका अचानक चले जाना हम सब के लिए एक गहरा सदमा है। उनका विद्यालय के प्रति प्रेम एवम समर्पण भाव से पूरा विद्यालय परिवार अभिभूत है। विगत कुछ वर्षों पूर्व पारिवारिक कारणों से उन्हें अपने मूल निवास केरल के त्रिची लौटना पड़ा था। जहां वे अपने परिवार के साथ रहते थे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यत: शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति के सदस्य एवम विद्यालय के आचार्य गायत्री राजपूत, सरजु राम सिन्हा, टेकलाल जगत, सीताराम पटेल, सावित्री प्रजापति, सावित्री साहू, लोक सिंह नाग, युगीता निषाद, संजू बरिहा सहित बुधराम यादव उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news