धमतरी

चरवाहे पर जानलेवा हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
07-Dec-2022 3:35 PM
चरवाहे पर जानलेवा हमला करने  वाले 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 दिसंबर।
ग्राम अटँग में 25 नवम्बर को खेत में बकरी चरा रहे चरवाहे पर पीछे से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। 
बुधवार को कुरुद थाना में मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी कृष्णकांत पटेल, टीआई प्रणाली वैध, सायबर सेल एसआई नरेश बंजारे ने बताया कि 25 नवम्बर को  कुरूद थाना अंर्तगत ग्राम अटँग का विश्राम पटेल (55) खेत में बकरी चरा रहा था, तभी 3 अज्ञात लोग चेहरे में कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल में आये और लकड़ी व भारी वस्तु से  हमला कर उसे मरा जान फरार हो गए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी, लेकिन हमलावरों की धरपकड़ नहीं होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा बढऩे लगा था। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए तीन दिन पहले सैकड़ों ग्रामीणों ने कुरुद थाना का घेराव एवं जमकर नारेबाजी की थी। 
तब पीडि़त के पुत्र शालिक पटेल ने पुलिस को बताया कि गांव के ही लोकेश्वर तारक उम्र 38 वर्ष के साथ पिछले 2 साल से जमीनी विवाद का केस कोर्ट में चल रहा था। घटना के एक दिन पहले ही न्यायालय ने हमारे हक़ में फैसला सुनाया था। अगले दिन मेरे पिता पर जानलेवा हमला हो गया। इसके  6 महीने पहले भी उन पर 3 बार  हमला हो चुका है, जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। 
थाना घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर, लक्ष्मीकांता  साहू, तपन चंद्राकर,आशीष शर्मा ने भी पुलिस पर ठोस कार्रवाई का दबाव बनाया तब पुलिस ने पटेवा-महासमुंद से गौकरण तारक,थानेश्वर साहू, पोखराज साहू को विभिन्न धारा लगा कर गिरफ्तार किया है। 
एसडीओपी श्री पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपी लोकेश्वर तारक को पकडऩे पुलिस ने अपना जाल बिछा रखा है जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा। 
आरोपियों को पकडऩे में सायबर सेल के अनिल यदू, युवराज, विरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विेदी,शितलेश पटेल आदि पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news