दुर्ग

अवैध कब्जा, निगम की टीम ने किया बेदखल
07-Dec-2022 3:57 PM
अवैध कब्जा, निगम की टीम ने किया बेदखल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 दिसंबर।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर निगरानी करते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, जोन -3 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 33 में अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसने बेदखली की कार्रवाई की। वार्ड 30 में नाली पर कब्जा कर लिए थे, जिसे हटाया गया। 
जोन -3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने की दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। 
उन्होंने बताया कि वार्ड 33 में बल्ला देवांगन नामक व्यक्ति द्वारा नाली के उपर निर्माण कर लिए, जिससे नाली सफाई में बाधा हो रही थी, अतिक्रमण की वजह से वहां से आवागमन में भी समस्या हो रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर आज राजस्व विभाग द्वारा बेदखली की कार्रवाई की गई। 
इसी प्रकार वार्ड 30 अन्नपूर्णा मार्केट में मोहम्मद आलम नामक व्यक्ति द्वारा दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर गेट लगा दिया गया था, जिसकी शिकायत पर जांच करने निगम का अमला मौके पर पहुंचा और शिकायत सही पाए जाने पर उक्त स्थल को कब्जा से मुक्त कराया गया। 
इस दौरान निगम की टीम में केशव सोनारे, मनहरण साहू, जयंत मेश्राम, रामसाय पारकर, दिनेश चौहान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news