राजनांदगांव

रेल्वे अंडरब्रिज के लिए संघर्ष केवल नौटंकी - किशुन
07-Dec-2022 4:01 PM
रेल्वे अंडरब्रिज के लिए संघर्ष केवल नौटंकी - किशुन

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। गौरीनगर रेलवे अंडरब्रिज के शीघ्र कार्य आरंभ करने को लेकर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के दफ्तर में नारेबाजी और ज्ञापन दिए जाने को नगर निगम राजनांदगांव के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने हफीज खान की नौटंकी और हताशा करार दिया है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि सांसद संतोष पांडे द्वारा भारी संघर्ष और मुलाकात, पत्राचार के बाद स्वीकृत अंडरब्रिज की स्वीकृति से हफीज खान को अपनी राजनीतिक कैरियर अंधकार में नजर आने लगी है। जिसकी हताशा के कारण वे ऐसी उल-जलूल हरकत कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि अंडरब्रिज स्वीकृति उपरांत ले-आउट, स्थल चयन प्रक्रिया में समय लगता हैञ उन्हें यह भी मालूम है कि कार्य शीघ्र आरंभ होने वाला है तो झूठी वाहवाही लूटने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, अखबारों में फोटो छपाने की जुगात लगा रहे हैं। उनकी हताशा इससे ही स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने से उनकी राजनीति चमक उठेगी और तामझाम होगा, किंतु उनकी ही पार्टी से अपनी उपेक्षा अब उन्हें खलने लगी है और जमीन की तलाश है। ऐसी स्थिति में मेरी उन्हें सलाह है कि धैर्य रखें। आपके इसी कार्यकाल में अंडर ब्रिज निर्माण होने लगेगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ले-आउट की स्थिति अंतिम चरण में है और शीघ्र कार्य आरंभ होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news