रायपुर

पाण्डेय-नरसिम्हराव का रिटायरमेंट इसी माह, वन मुख्यालय में फेरबदल की तैयारी
07-Dec-2022 4:56 PM
पाण्डेय-नरसिम्हराव का रिटायरमेंट इसी  माह, वन मुख्यालय में फेरबदल की तैयारी

तपेश झा, और अनिल राय  प्रमोट होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
वन विभाग में दो पीसीसीएफ 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। इस वजह से अरण्य भवन में पीसीसीएफ स्तर के अफसरों के प्रभार बदले जा सकते हैं। साथ ही दो एपीसीसीएफ स्तर के अफसर भी प्रमोट होंगे। 
आईएफएस के 87, और 88 बैच के दो अफसर पीसी पाण्डेय व नरसिम्हराव 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। पाण्डेय वन विकास निगम के एमडी हैं। जबकि नरसिम्हराव पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) के पद पर हैं। 
दोनों अफसरों के रिटायरमेंट के पहले अरण्य भवन में सीनियर अफसरों के प्रभार बदले जा सकते हैं। 88 बैच के अफसर सुधीर अग्रवाल पीसीसीएफ हैं। अग्रवाल के पास अभी वर्किंग प्लान का प्रभार है। इसी बैच के अफसर आशीष कुमार भट्ट एपीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) हैं। हाल ही में वो पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट भी हुए हैं। 
बताया गया कि पाण्डेय, और नरसिम्हराव की जगह सुधीर अग्रवाल व आशीष कुमार भट्ट को पदस्थ किया जा सकता है। भट्ट अगले साल जून में रिटायर होने वाले हैं। विकल्प के तौर पर 89 बैच के अफसर तपेश कुमार झा का नाम भी चर्चा में है। झा, और 90 बैच के अफसर अनिल राय जनवरी में पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। अनिल राय सीआईडीसी में एमडी के पद पर हैं। 
कहा जा रहा है कि अनिल राय सीआईडीसी की वन विभाग में वापसी हो सकती है। चर्चा है कि अनिल राय की लघुवनोपज में एडिशनल एमडी के पद पर पोस्टिंग की जा सकती है। खास बात यह  है कि पीसीसीएफ संजय शुक्ला लघुवनोपज संघ के एमडी के प्रभार हैं। यहां एसएस बजाज संविदा में पोस्टेड हैं। बजाज की संविदा अवधि जनवरी में खत्म हो रही है। उनकी योग्यता, और काबिलियत को देखते हुए कोई और जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news