रायगढ़

62 बोरी धान पकड़ाया, 24 क्विंटल अवैध धान जब्त
07-Dec-2022 7:16 PM
62 बोरी धान पकड़ाया, 24 क्विंटल अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 दिसम्बर। धान खरीदी अभी रफ्तार पकड़ रही है, उसी के साथ बिचैलिए और अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले व्यापारी भी सक्रिय हो रहे हैं, जो गरीब किसानों की मजबूरियों का फायदा उठाकर ग्रामीणों से सस्ते में धान खरीद कर उसे मंडी में किसी और के नाम से बेचकर प्रति क्विंटल 1200 से 1400 कमाने हेतु कोशिश करने में लगे हैं, लेकिन कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने अवैध धान पर सख्ती के आदेश दिए हैं जिस पर खाद्य विभाग और राजस्व विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड जिला  सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संयुक्त दल (तहसीलदार सरिया अर्पन कुमार कुर्रे, खाद्य निरीक्षक बरमकेला तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव सी.जी. गोस्वामी एवं मंडी उपनिरीक्षक जे.पी.नंदे) द्वारा 5 दिसंबर  को तहसील सरिया अंतर्गत ग्राम बिलाईगढ़ में श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अजय अग्रवाल के प्रतिष्ठान से बिना वैध दस्तावेज के संग्रहित 62 बोरी धान (वजन 24.80 क्विंटल) किस्म मोटा को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news