सारंगढ़-बिलाईगढ़

मांगों को ले उचित मूल्य दुकान संचालकों का धरना-प्रदर्शन
07-Dec-2022 7:24 PM
मांगों को ले उचित मूल्य दुकान संचालकों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 दिसम्बर। छग शास. उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उचित मूल्य दुकान संचालक अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। विक्रेता और हितग्राहियों के बीच सर्वर एवं कांटा कनेक्टिविटी के चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

प्रदेश संघ द्वारा 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है। इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मनिया उईके , प्रदेश सचिव ऋषि उपाध्याय के आदेश निर्देश पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए राशन विक्रेता संघ ने बताया कि-खाद्यान्न कटौती नवंबर 2022 में बिना पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन किए बगैर छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कटौती किया गया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने सर्वर की समस्या जो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता तब तक कांटा का इर्पोश कनेक्टिविटी बंद हो।

विदित हो कि शासन द्वारा  इलेक्ट्रॉनिक कांटा का इर्पोरा से कनेक्टिविटी करने से हितग्राहियों विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही हैं । वर्तमान में 2 माह से सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। इसलिए कांटा कनेक्टिविटी को पूरी से पूरी तरह बंद किया जाए। मानदेय व्यवस्था लागू करने का मांग संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने रखा है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शासन द्वारा विक्रेताओं से काम कराया जा रहा है। उसी प्रकार से कर्मचारी मानकर समस्त विक्रेताओं को मानदेय की व्यवस्था कराई जाए 30 हजार रुपए मानदेय दिया जाए। 2018 - 19 - 20 की बारदाना की राशियां अप्राप्त है, इसे जल्द से जल्द प्रदान की जाए। कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदान करने की व्यवस्था संचनालय रायपुर द्वारा सीधा प्रदाय की जाए। ना.आ.नि. द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है , जिसमें 3 फीसदी अतिरिक्त सुखत के रूप में प्रति क्विंटल के हिसाब से भंडारण किया जाए , जिससे शॉर्टेज की कमी को पूरा किया जा सके इन 6 सूत्रीय मांगों को तत्काल में अमल में लाते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगों को अविलंब पूरा करवाने की कृपा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news