जशपुर

असामाजिक तत्वों ने लगाई 12 बाइकों में आग
07-Dec-2022 7:30 PM
असामाजिक तत्वों ने लगाई 12 बाइकों में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 7 दिसंबर। जशपुर जिले में मंगलवार रात को सन्ना थाना क्षेत्र घाघरा पंचायत में एक आर्केस्ट्रा का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए  हजारों दर्शकों की खचाखच भीड़ थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कोई मशगूल थे कि अचानक खड़ी दो पहिया वाहन में आग दहक उठी और धूं- धूं कर जलने लगी।  दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टँकी में आग की लपटे से विस्फोट होने लगा और पूरा कार्यक्रम स्थल के लोग भयभीत हो गए।

घटना जशपुर जिले के सोनकयारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाघरा की है।  जानकारी के अनुसार घाघरा में जशपुर विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है की मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को कार्यक्रम के दौरान ही पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 12 बाईक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के अनेक गाँव से हजारों लोग पहुंचे हुए थे, इनके वाहन रखने के लिए पार्किंग की भी व्ववस्था बनाई गई थी। लेकिन वहाँ वाहनों की भीड़ बढ़ जाने से लोग सडक़ और खेतों में वाहनों को खड़ा किया गया था। इसी भीड़ में एक जगह रखी गई 12 बाईक में आग लग गई। और दो पहिया वाहन धूं धूं कर जलने लगी। पुलिस जांच में जुट गई है। और जितने लोगो की बाइक आगजनी हुई है। उन सभी बाइक मालिकों ने अपना सोनक्यारी थाना में रिपोर्ट दर्ज करा रहे है।

दो सालों से लगातार आगजनी

पिछले साल 2021 में ग्राम पंचायत सचिव की एक खड़ी ओमनी कार में अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया था।  करने वाले बदमाशों को सप्ताह भर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में मंगलवार की रात को भी अज्ञात लोगों के द्वारा 12 बाइक को आग के हवाले कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news