जशपुर

सांसद गोमती ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
07-Dec-2022 7:53 PM
सांसद गोमती ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 दिसंबर।
जशपुर जिले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशियों की सौगात दी , जिले में बहुत अतिशीघ्र बहुप्रतीक्षित क्रिटिकल केअर ब्लॉक की स्थापना होने जा रहा है।

रायगढ़ सांसद गोमती साय द्वारा 3 वर्षों से लगातार किए जा रहे प्रयासों के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ अधोसंरचना मिशन द्वारा जिले के लिए 50 बैड का क्रिटिकल केअर ब्लॉक की स्वीकृति दे दी गई है । राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन छग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक क्रिटिकल केअर ब्लॉक प्रदेश के दो जिले जशपुर और गरियाबंद के लिए स्वीकृत हुआ है। दोनो जिलों के जिला अस्पताल में बहुत जल्द क्रिटिकल केअर ब्लॉक का काम शुरू हो जाएगा। चौबीस करोड़ की राशि क्रिटिकल केअर ब्लॉक के लिए स्वीकृत की गई है।

विदित हो कि कोरोना काल की त्रासदी के वक्त देश के तात्कालिक स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन से सांसद ने कई बार मिलकर जिले में  क्रिटिकल केअर ब्लॉक स्थापित करने का अनुरोध किया था।

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि जिले में काफी लम्बे वक्त से क्रिटिकल केअर ब्लॉक की जरूरत महसूस की जा रही थी। क्रिटिकल केअर ब्लॉक भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिलीप सिंह जूदेव का एक सपना था। अब यह सपना साकार हुआ है, अब यहां की जनता को बाहर नहीं जाना पड़ेगा सभी को इसका लाभ मिलेगा, इसके लिए वे केंद्र सरकार का आभार भी मान रही हैं। उनके प्रयास से पूर्व में ट्रामा सेंटर की स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन किसी कारण वश ट्रामा सेंटर दूसरे जिले में स्थांतरित हो गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने जिलेवासियों की परेशानियों को समझते हुए जिला अस्पताल में क्रिटिकल केअर ब्लॉक स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। अब अतिशीघ्र जिलेवासियों को 50 बैड का क्रिटिकल केअर ब्लॉक की सौगात मिल गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news