जशपुर

पीएम श्री स्कूल के लिए 127 विद्यालयों का चिन्हांकित
07-Dec-2022 7:58 PM
पीएम श्री स्कूल के लिए 127 विद्यालयों का चिन्हांकित

संस्था प्रमुखों व खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों की कार्यशाला 

जशपुरनगर, 7 दिसंबर। पीएम श्री स्कूल हेतु भारत सरकार के मंशानुरूप जिले में कार्य पूर्ण कराने हेतु भारत सरकार के निम्न मापदण्डनुसार केन्द्र स्तर से प्राप्त 127 विद्यालय की सूची उपलब्ध कराई।

जिले में पी.एम. श्री स्कूल के कार्य निष्पादन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, जशपुरनगर के सभाकक्ष में पी.एम. श्री स्कूल के लिए चिन्हांकित 127 विद्यालयों के संस्था के प्रमुख तथा सभी खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों की कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, एन. के. सिन्हा द्वारा पी. एम. स्कूल हेतु पंजीयन एवं किये जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गयी। प्रोग्रामर के अरूण कुमार चन्द्रा द्वारा पी.एम. श्री स्कूल के पंजीयन हेतु कार्यवाही पूर्ण कर ऑनलाईन भरे जाने वाले जानकारी का डेमों प्रस्तुत कर समझाईश प्रदान की गई।

जिन विद्यालयों के संस्था प्रमुख को पंजीयन एवं ऑनलाईन जानकारी भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस की गयी उन समस्याओं का बिन्दुवार निराकरण किया गया।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना प्रस्तावित की गयी है। और ये स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रयोगशाला के रूप में काम करेंगे. इस योजना के अंतर्गत लगभग पन्द्रह हजार स्कूलों के खोले जाने की योजना है. वर्ष 2024 तक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक विकासखंड में एक एलीमेंट्री एवं एक सेकन्डरी स्कूल को इस योजना के अंतर्गत चयनित करते हुए सभी सुविधाओं से लेस किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news