सरगुजा

कॉलेज में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
07-Dec-2022 8:09 PM
कॉलेज में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 7 दिसंबर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा  महाविद्यालय में शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र बनवाने विशेष कैंप 2 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया है।

मतदाता जागरूकता कैंप में महाविद्यालय के अध्ययनरत 17 वर्ष से ऊपर एवं जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष कैंप लगाकर मतदाता   सूची  में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 का वितरण किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय को 362 का लक्ष्य निर्धारित है। लगातार शिविर के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी  नाम जुडवाने फॉर्म 6 लेकर उसे भरकर महाविद्यालय में  नोडल अधिकारी एवं कैंपस अम्बेसडर के पास शिविर में लगातार जमा कर रहे हैं। आज  तक महाविद्यालय में 287 विद्यार्थियों ने अपना नाम मतदाता  सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन किया है  । सभी आवेदनों को जाँच कर तहसील कार्यालय  भेज दिया जाता है। जिसे  ऑनलाइन एंट्री किया जाता है।

 विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तहसील कार्यालय से नायब तहसीलदार आर एस पैकरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंगर एवं बीआरसी सीतापुर रमेश सिंह ने महाविद्यालय के युवाओं को मतदाता के प्रति जागरूक होने एवं मतदान के महत्व को समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। 

महाविद्यालय के स्वीप  नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह द्वारा महाविद्यालय को जो निर्धारित लक्ष्य प्राप्त है उसे बहुत जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने के लिए  संदेश दिए।

प्राचार्य शशिमा कुजुर ने सभी महाविद्यालय के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका मतदाता परिचय पत्र अभी तक नहीं बना है और जिनका मतदाता  सूची में पंजीयन नहीं हुआ है ऐसे विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने और मतदान के प्रति सजग रहने की बात कही।  

तहसील कार्यालय से आये टेक्निकल स्टाफ शांता बाबू   ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्प लाइन डाउनलोड कर  पंजीयन एवम फॉर्म  6 भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ  एस के टोप्पो एवं डॉ जे.के  कुजूर ने भी युवाओं को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किए और लोगों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने की बात कही। 

इस विशेष शिविर में महाविद्यालय के स्वीप केंपस एम्बेसडर निकिता भगत एवं प्रदीप कुमार गुप्ता ने कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए फार्म भरने के लिए विभिन्न कक्षाओं एवं परिसर में लोगों को भरने हेतु प्रेरित किया। इस शिविर में महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news