सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 दिसंबर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगवा में अभाविप अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर एक विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया।
अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि विद्यार्थी परिषद के 4 मुख्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में से एक है, जिसे सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज यहां इस मानव श्रृंखला के निर्माण से समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगाने के लिए अभाविप का एक प्रयास रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरगवा स्कूल के शिक्षक अजय गुप्ता सर , नगर मंत्री यश राज सिंह , नगर सह मंत्री रोहन मंडल, आर्यन गुप्ता, नगर कार्यालय मंत्री योगेश सिंह, प्रियांशु सोनी, अभिषेक जयसवाल, पुष्पराज सिंह, आयुष बैरागी, पीयूष राय, रोहन हालदार, जीतू विश्वास, रोहित यादव, हिमांशु दुबे उपस्थित रहे।