कोण्डागांव

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन कर सर्वांगीण विकास करने पर जोर
07-Dec-2022 9:38 PM
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन कर सर्वांगीण विकास करने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 दिसम्बर।
  बुधवार को शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव एवं शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सी.आर.पटेल के संरक्षक में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कुसमा में आयोजन किया गया है।

प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव (समाजसेवी कोण्डागांव व प्रदेश सचिव कांग्रेस समिति) , विशिष्ट अतिथि विकल माने अध्यक्ष जनभागीदारी समिति सदस्य गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव, आर.के.जैन  (राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार सदस्य) कार्यक्रम की अध्यक्षता संतु राम कोर्राम ग्राम सरपंच, राजेंद्र देवांगन भूतपूर्व पार्षद कोण्डागांव एवं आशुतोष पांडे, गजेंद्र डहरे (उपसरपंच)और अंत में  शशिभूषण कन्नौजे जिला संगठक (रासेयो) की उपस्थिति रही। जिसमें कार्यक्रम का संचालन शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनिच्छा अंचल के द्वारा किया गया और विशिष्ट मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और हमारे विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन कर सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया गया। 

विशिष्ट अतिथि श्री विक्कल माने द्वारा ग्राम विकास में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए ग्रामीण विकास को आगेबढ़ाने की बात कही गयी। श्री आर.के. जैन सर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा व्यक्तित्व विकास के साथ विशिष्ट जनों का आदर एवं सम्मान को बढ़ाने पर बार बात कही गई जो कि हम सब का कर्तव्य है। 

स्वागत उद्बोधन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल द्वारा किया गया और विद्यार्थियों और ग्रामीण विकास की योजनाओं को जन जागरूकता के माध्यम से कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण विकास पर जोर दिया जाने की बात कही गयी और जिसमें शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देने की बात कही गई। आभार प्रकट शशिभूषण कन्नौजे द्वारा किया गया और ग्रामीणों व सरपंच,उप सरपंच को बधाई दी कि आपके ग्राम में विशेष शिविर लगाने के अवसर प्रदान करने के लिए। 

महाविद्यालय से  एस.आर. यादव, आकाश वासनीकर (वाणिज्य विभाग) लोचन वर्मा (भौतिकी विभाग) श्री हनी चोपड़ा वाणिज्य विभाग गजेंद्र वर्मा (अर्थशास्त्र विभाग) की उपस्थिति रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news