कोण्डागांव

पोटाकेबिनों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं तो जेसीसीजे उतरेगी सडक़ पर - विजय
07-Dec-2022 9:45 PM
पोटाकेबिनों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं तो जेसीसीजे  उतरेगी सडक़ पर - विजय

बीजापुर, 7 दिसंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने जिले में संचालित आश्रम पोटाकेबिनो में आदिवासी छात्र छात्राओं को सही तरह से भोजन नहीं देने व संस्थाओं में अव्यवस्था को लेकर जहां अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं क्षेत्रीय विधायक को भी आड़े हाथों लेते हुए उनसे इस्तीफ़ा मांगा है। 

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बीजापुर जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने प्रेस को बयान जारी कर आरोप लगाया है कि जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं के भोजन में सेंध मारी कर कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से बीजापुर जिले के अलग अलग आवासीय विद्यालय के छात्रों ने सडक़ में प्रदर्शन कर यह साबित भी कर दिया है। 

उन्होंने कहा है कि छात्रों का आरोप है कि पोटा केबिन के अधीक्षक उन्हें पर्याप्त खाना नहीं देते, और न ही किसी अन्य तरह की सुविधाएं दी जाती है। पोटा केबिन आवासीय विद्यालय पहले सर्व शिक्षा अभियान फिर समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालन किया जा रहा है। इन पोटा केबिन में अधीक्षक भर्ती के लिए न कोई माप दंड निर्धारित है और न कोई विशेष योग्यता।

आगे कहा कि विशेष योग्यता में सत्ताधारी नेताओं के करीबी सहित मोटे और भारी चंदे के दम पर अधीक्षकीय हासिल करने वाले कर्मियों द्वारा आदिवासी छात्रों के निवाले में सेंधमारी की नैतिक जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक और बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मांडवी को लेते हुए विधायकी से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन अलग अलग स्थानों में आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने संस्थान के खामियों को शासन -प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी कार्रवाई शून्य होना समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों की भूमिका को संदेहास्पद बनाता है। 

बयान में  जेसीसीजे जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए है कि विधायक विक्रम मंडावी छात्रों हित में नैतिक जिम्मेदारी ले कर इस्तीफा दें और जिम्मेदारो पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई करें, अन्यथा जोगी कांग्रेस आने वाले दिनों में आदिवासी छात्रों के साथ मिलकर सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news