धमतरी

काली राखड़ को लेकर दूसरे दिन भी सर्वाधिक शिकायत वार्ड 2 में नगर पंचायत का समस्या निवारण शिविर
08-Dec-2022 5:29 PM
काली राखड़ को लेकर दूसरे दिन भी सर्वाधिक शिकायत  वार्ड 2 में नगर पंचायत का समस्या निवारण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 दिसंबर।
नगर पंचायत द्वारा वार्डों में लगाए जा रहे जन समस्या निवारण शिविर में लोग खुलकर अपनी परेशानी बता रहे हैं। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन डेढ़ गुना ज्यादा शिकायत लेकर लोग शिविर में पहुंचे। जिससे पार्षदों की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहा है।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 दानीपारा आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को शिविर लगाया गया। जिसमें 70 लोगों ने लिखित में अपनी समस्या बताई। लीला राम ढीमर ने अपनी अर्जी में बताया कि राइस मिल से निकलने वाला गंदा पानी खेत,फसल और जनस्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक सिद्ध हो रहा है। 
रिखीराम सिन्हा का कहना है कि उसना प्लांट की राखड और अरवा मिल का कोढहा हमें जीने नहीं दे रहा है। टेमन साहू, शोंती कुर्रे, त्रिलोचन साहू, मिनाक्षी ठाकुर, जागृति सिन्हा ने लिख कर दिया है कि बस्ती से लगी राइस मिलों से उडऩे वाली काली राख सांसों में घुल कर सबको बीमार बना रही है। 
भारती, गंगा, जितेश्वरी, सीता, लता, संगीता यादव, मिथलेश, नारायण साहू, पुष्पा बाई, हसीना बेगम ने भी राखड़ से छुटकारा दिलाने की मांग दोहराई है। हेमलता देवांगन ने जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन का उद्धार करने एवं सुजीत साहू ने पुरानी मंडी में होने वाले प्रोग्राम के बाद फैलने वाली गंदगी में रोक लगाने की मांग की। सुर्या देवांगन ने मुर्गी पंख और उसके अवशेष से होने वाली दिक्कत बताई। इसके अलावा प्रधान मंत्री आवास, राशनकार्ड, पेंशन, ईलाज, नौकरी, सफाई, पेयजल व्यवस्था से जुड़ी समस्या को लोगों ने बेहिचक बताया। 
पार्षद डुमेश साहू ने माना कि दानी पारा,धोबनी तालाब,पचरीपारा सहित पूरे नगर में काली राख की समस्या है।  इस बारे में सीएमओ दीपक खाड़े का कहना है कि शिविर में लोगों से लिखित में शिकायत ली जा रही है। जिसमें प्रदुषण की सूची अधिक है। पुरे 15 वार्डों की जन समस्या का डेटा बेस तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।  उन्होंने बताया कि गुरुवार को वार्ड 3 एवं शुक्रवार को 4 नंबर में शिविर लगाया जाएगा, जिसमें भोजराज सिन्हा, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, भूपेंद्र, शशीकांत साहू, नवीन चन्द्राकर, सतीश सिन्हा, उमेश साहू राजा चन्द्राकर आदि की ड्यूटी लगाई गई है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news