रायपुर

रिहर्सल करती मृत छात्रा की पहचान, आरकेसी में पढ़ती थी आठवीं
08-Dec-2022 6:17 PM
रिहर्सल करती मृत छात्रा की पहचान, आरकेसी में पढ़ती थी आठवीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसंबर। वार्षिकोत्सव की तैयारी के लिए नृत्य के रिहर्सल के दौरान छात्रा की पहचान हो गई है। कुमारी आमुदाला तन्वी राजकुमार कॉलेज में कक्षा 8वीं की छात्रा थी। वह मंगलवार दोपहर स्कूल में प्रैक्टिस कर रही थी कि अचानक अचेत होकर गिर पड़ी, स्कूल में ही प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार तडक़े उसे पचपेढ़ी नाका स्थित एक बड़ेे निजी हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत अवस्था में लाना  बताया । इस पूरे घटनाक्रम पर स्टॉफ और अभिभावक  स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं।  छात्रा तन्वी तेलंगाना की रहने वाली थी। घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है। छात्रा की बेहोश होने के बाद स्कूल वालों ने उनके पालको को सूचना दे दी थी। पालक बुधवार सुबह ही रायपुर पहुंचे, और शव को उनके हवाले किया गया। आजाद चौक टीआई दीपेश जायसवाल ने मीडिया को बताया कि अचेत होकर गिरी बालिका को स्कूल में ही प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया था। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। टीआई के मुताबिक परिजनों ने कोई अंदेशा नहीं जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news