सरगुजा

सिंहदेव ने वनस्पति उद्यान के लिए दिए 5 लाख
08-Dec-2022 6:44 PM
सिंहदेव ने वनस्पति उद्यान के लिए दिए 5 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 दिसंबर। छात्रों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नवनस्पति उद्यान (बॉटनिकल गार्डन) के लिए 5 लाख रुपए की राशि दी।

ज्ञात हो कि एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान को लेकर विज्ञान महाविद्यालय अंबिकापुर में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल पहुंचे, वहां छात्रों ने मांग की कि विज्ञान महाविद्यालय में वनस्पति उद्यान की जरूरत है एवं उससे होने के कई फायदे छात्रों ने अवगत करवाया। इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस  सिंहदेव से चर्चा की  एवं छात्रों की मांगों को अवगत करवाया। 

छात्रों की मांग पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्काल  वनस्पति उद्यान (बॉटनिकल गार्डन) के लिए 5 लाख रुपए की राशि दिया। 

प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जगह चयन कर के बताए, जिससे छात्रों को उसका लाभ मिल सके और राशि लगने पर उससे बढ़ाया भी जाएगा। 

उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा-शिक्षा में उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होगी, हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एनएसयूआई इस अभियान के माध्यम से छात्रों को हो रही समस्याओं या उनकी जरूरतों से अवगत होकर उसका निराकरण के लिए  भी पहल कर रही है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष ने छात्रों से कहा कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचने का प्रयास निरंतर करेंगे और आपकी मांगों को पूरा करवाना भी हम लोग की जिम्मेदारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news